थाना टांडा: गैंगस्टर मामले में वांछित 4 अभियुक्त 3 अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार

रामपुर: थाना टांडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने संगठित अपराध कर अनुचित आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित करने के लिए अपराधी गिरोह बनाया था। इसी मामले में थाना टांडा में गैंगस्टर एक्ट के तहत मु.अ.सं. 50/24 पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

आरिफ उर्फ हलवाई (निवासी शाहजहाँपुर, मेरठ)
इन्तेखाब अली (निवासी मिलक धर्मपुर, मुरादाबाद)
मौ. रफी (निवासी खेडा झुरकझुन्डी, रामपुर)
शकील (निवासी भव्वलपुरी, टांडा, रामपुर)
इन अभियुक्तों को बादली से खुशहालपुर मार्ग पर बनी बंद दुकानों के पास से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी का विवरण:
आरिफ उर्फ हलवाई – 12 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस
इन्तेखाब अली – 12 बोर का तमंचा, 1 जिंदा कारतूस
मौ. रफी – 12 बोर का तमंचा, 1 जिंदा कारतूस
आपराधिक इतिहास:
इन सभी अभियुक्तों पर हत्या, अवैध हथियार, लूट, चोरी, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई:
गिरफ्तारी के बाद थाना टांडा में मुकदमा संख्या 52/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)

Leave A Reply

Your email address will not be published.