ऐलनाबाद (सिरसा), 07 फरवरी (एम पी भार्गव): उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि बच्चों का शिक्षित होने के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें।
वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे।
11 फरवरी को बच्चों को दी जाएगी एलबेंडाजोल टेबलेट
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 11 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की टेबलेट दी जाएगी। यह कार्यक्रम आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपल-ए) की सहायता से घर-घर जाकर चलाया जाएगा।
18 फरवरी को मॉप-अप दिवस
सिविल सर्जन डॉ. एम.के. भादू और उप सिविल सर्जन डॉ. नितिन सोमानी ने बताया कि जो बच्चे और महिलाएं 11 फरवरी को दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 18 फरवरी को मॉप-अप दिवस के दौरान यह टेबलेट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़ों की समस्या से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है, इसलिए यह टेबलेट स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद आवश्यक है।
टेबलेट का सही तरीके से सेवन आवश्यक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 से 2 साल के बच्चों को आधी टेबलेट पीसकर चम्मच से दी जाएगी, 2 से 3 साल के बच्चों को पूरी टेबलेट पीसकर खिलाई जाएगी, जबकि 3 से 24 साल तक के बच्चों और महिलाओं को पूरी टेबलेट चबाकर खाने की हिदायत दी गई है। यह विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि यह टेबलेट खाली पेट न खाई जाए।
अभिभावकों से सहयोग की अपील
डॉक्टरों ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को यह टेबलेट जरूर दिलवाएं और इस अभियान में सहयोग करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)