पौड़ी गढ़वाल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी गढ़वाल में किसान मेला का शुभारंभ किया
उत्तराखण्ड में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है राज्य
पौड़ी गढ़वाल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी गढ़वाल में महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड को ‘मुकुट मणि’ और ‘देवभूमि’ बताते हुए राज्य में लगातार हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
किसानों को किट प्रदान कर किया सम्मानित
किसान मेला के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्नदाता किसानों को किट प्रदान की, ताकि उनका जीवन आसान और समृद्ध हो सके। इस अवसर पर उन्होंने किसानों की मेहनत और योगदान को सराहा और उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
स्व. श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति तिरंगा पार्क का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम के दौरान स्व. श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति तिरंगा पार्क का भी उद्घाटन किया। इस पार्क का उद्घाटन प्रदेश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया।
कार्यक्रम के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं दी और राज्य में हो रहे विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया।