रामपुर: आज, 06 फरवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना पटवाई का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, रजिस्टर नं. 8, मालखाना रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। साथ ही इन रजिस्टरों के रख-रखाव, साफ-सफाई और उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को भी चेक किया।
थाना परिसर के अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी शाहबाद और प्र0निरी0 पटवाई भी मौजूद रहे।