बदायूँ: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को शिविर कार्यालय में वर्ष 2025-26 के निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की ढुलाई को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद स्तर से ब्लॉक स्तर और ब्लॉक स्तर से विद्यालय स्तर तक पुस्तक एवं कार्य पुस्तिकाओं की ढुलाई वाहन के माध्यम से निर्धारित दरों पर की जाए। इसके साथ ही, ढुलाई के लिए एक रूट चार्ट भी तैयार किया जाए ताकि यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एआरटीओ परिवहन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।