ऐलनाबाद (सिरसा), 06 फरवरी (एम पी भार्गव):हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार बुधवार को जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 5 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 4 मामलों का निपटारा कर 4 कैदियों को रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जेल लोक अदालत हर माह दो बार आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य छोटे मामलों में लंबे समय से बंद कैदियों को राहत प्रदान करना है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जसवंत सिंह एवं उपाधीक्षक मोहन सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने जेल का दौरा कर कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी।