जयपुर: ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद

 जयपुर: कालवाड़ थाना इलाके के किशोरपुरा रोड हाथोज में स्थित एक ज्वैलरी दुकान में 18 जनवरी को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक अवैध हथियार (देशी कट्टा) और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

हथियार की नोक पर की थी लूट
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को हाथोज स्थित ज्वैलरी दुकान में लुटेरों ने देशी कट्टे की नोक पर दुकानदार को डरा-धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश शुरू कर दी।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी आपराधिक गतिविधियां
पुलिस ने जयराम बाना (33) और शिव मोहन सिंह (27) को गिरफ्तार किया। जयराम बाना जो कि बंसीपुरा, जोबनेर का रहने वाला है और वर्तमान में गोविंद पुरा, करधनी में किराए पर रह रहा था। वहीं, शिव मोहन सिंह गहनौली, महुआ का निवासी है और गोविंद पुरा, करधनी में किराए पर रह रहा था। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है, और संभावना है कि वे अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो सकते हैं।

पूर्व में चोरी के मामले में भी था आरोपी जयराम बाना
आरोपित जयराम बाना के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामलों की शिकायतें दर्ज हैं, जिससे पुलिस का मानना है कि ये आरोपी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस ने इनकी अन्य वारदातों की जानकारी के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.