जयपुर: खैरथल पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे बीस चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस को संदेह है कि इस चोरी के मामले में किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आरोपियों के तरीकों का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे कॉलेज, अस्पताल और मंदिरों से बाइक चुराते थे। इसके बाद, इन चुराई गई बाइकों को सुनसान जगहों पर जमा करते थे और फिर उन्हें बेचने का प्रयास करते थे।
पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और पूछताछ
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर डीएसटी और जिला पुलिस की स्पेशल टीमें गठित की गई थीं। मंगलवार को दो आरोपियों, राजेन्द्र सिंह और छीन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिनका संबंध अलवर के नौगांवा से है। इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि बाइक चोरी के इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों का पता चल सके।