38वां सूरजकुंड मेला 07 से 23 फरवरी तक, सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 1600 से अधिक पुलिसकर्मी, 600 CCTV कैमरों से होगी निगरानी

फरीदाबाद: फरीदाबाद में आयोजित होने वाला 38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 07 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में देश-विदेश से लाखों आगंतुकों के आने की संभावना है, और फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। मेले में सुरक्षा के लिए 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल होंगे नोडल अधिकारी
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल को मेले की सुरक्षा व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी देखरेख में 12 ACP/DSP रैंक के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को 6 पुलिस जोन में बांटा गया है, और प्रत्येक जोन में एक ACP/DSP स्तर के अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे।

सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
मेले में कुल 5 प्रवेश द्वार होंगे, जिनमें से VVIP गेट को भी शामिल किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर, प्रत्येक प्रवेश द्वार पर DFMD और HHMD लगाए जाएंगे, साथ ही सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मेला परिसर में 600 उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से आगंतुकों की गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी की जाएगी।

अन्य सुरक्षा उपाय और यातायात प्रबंध
मेला परिसर में 10 मचान लगाए जाएंगे, जहां पुलिसकर्मी दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही, 24 घंटे के लिए एंटी डिस्पोजल और डॉग स्कॉड टीमों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए मेला क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी।

यातायात व्यवस्था के लिए इस बार 10 सामान्य पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यातायात पुलिस के कर्मचारी पार्किंग का संचालन करेंगे, और 4 PCR व 6 RIDER की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

आपात स्थिति के लिए पुलिस कंट्रोल रूम
मेले में आगंतुकों की सुविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां लोग किसी भी प्रकार की पुलिस मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही, खोया पाया काउंटर भी स्थापित किया गया है, जहां खोई हुई वस्तुएं या व्यक्ति के बारे में सूचना दी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.