अभिषेक बच्चन को 49वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने दी खास शुभकामनाएं, शेयर की नवजात अभिषेक की तस्वीर

मुम्बई: अभिनेता अभिषेक बच्चन को उनके 49वें जन्मदिन पर उनके पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं। बिग बी ने अभिषेक की नवजात अवस्था की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि समय तेजी से गुजर गया है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ स्टाफ भी दिखाई दे रहा है।

अमिताभ ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “अभिषेक 49 वर्ष के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था… समय तेजी से बीत गया!” इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, “कभी-कभी मन में जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। लेकिन दुनिया भर में फैली सूचनाओं को सही तरीके से समझा नहीं जा सकता, और इस वजह से यह गलत तरीके से फैल जाती है।”

अपने कैप्शन के जरिए अमिताभ ने सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में बिना तथ्यों के किसी भी बात को सवालों के साथ साझा करने वालों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “इसे व्यक्त करने के बजाय इसे अपने भीतर ही रखना चाहिए और बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि की बजाय, इसे वायरल करने से बचना चाहिए।”

अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2000 में करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी, लेकिन शुरुआती दौर में उनकी कई फिल्में असफल रही थीं। फिर उन्होंने 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम’ से सफलता का स्वाद चखा। इसके बाद वह ‘युवा’, ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘बंटी और बबली’, ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में नजर आए और दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की।

अभिषेक बच्चन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है और ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘लूडो’, और ‘दसवीं’ जैसी सफल परियोजनाओं में अपनी भूमिकाएं निभाईं।

अभिषेक ने 2007 में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की, और उनके एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.