चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव 2 मार्च को, नतीजे 12 मार्च को, ट्रांसफर पर रहेगी रोक
निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश में 2 मार्च को मतदान होगा, जबकि 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।
नामांकन की प्रक्रिया और चुनावी तैयारियाँ
धनपत सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी, जो 17 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान राज्य के प्रमुख शहरों और क्षेत्रों में चुनाव आयोजित होंगे। फरीदाबाद, मानेसर, पानीपत, रोहतक और करनाल में नगर निगम चुनाव होंगे, जबकि अंबाला और सोनीपत में सिर्फ मेयर चुनाव कराए जाएंगे।
नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव
पटौदी, थानेसर, अंबाला और सिरसा में नगर परिषद चुनाव होंगे, जबकि प्रदेश की 21 नगर पालिकाओं में भी चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाएंगे।
आचार संहिता और ट्रांसफर पर रोक
प्रेस वार्ता में यह भी घोषणा की गई कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ट्रांसफर पर रोक रहेगी। सभी जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है, जिससे चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके।