ऐलनाबाद/सूरतगढ़: बसंत पंचमी दिवस एवं मां सरस्वती जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत को राजस्थान सरकार द्वारा स्वतंत्र पत्रकार की अधिकृत मान्यता आजीवन प्रदान किए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शरणपालसिंह मान और अखिल भारतीय प्रजापत (कुंभकार) संघ के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री भगवान सेवटा ने उन्हें लोई ओढ़ा कर सम्मानित किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में 61 वर्षों का अनुभव
श्री भगवान सेवटा ने राजपूत के पत्रकारिता के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किए। इस सम्मान समारोह में यह बताया गया कि राजपूत वर्तमान में 80 वर्ष की आयु में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनका पत्रकारिता का सफर अब 61 वर्ष का हो चुका है।
मां सरस्वती की पूजा
समारोह का आयोजन सूरतगढ़ के सूर्योदय नगरी किशनपुरा आबादी स्थित सेवटा भवन प्रांगण में हुआ। इस दौरान शरणपालसिंह मान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और राजपूत ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्र के लोगों और पत्रकारों के बीच यह आयोजन संपन्न हुआ।