रेलवे बजट के नाम पर हरियाणा की जनता को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा
भारी बजट में प्रोजेक्ट की प्रगति शून्य, भाजपा सरकार ने जनता से किया विश्वासघात
ऐलनाबाद:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह रेलवे बजट के नाम पर हरियाणा की जनता को गुमराह कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर तो 34 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाने का दावा कर रही है, जबकि वह रेलवे की भूमि को लीज पर देने में लगी हुई है।
14 में से 6 प्रोजेक्ट की प्रगति शून्य
कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि केंद्रीय रेलवे बजट में यह भी स्वीकार किया गया है कि हरियाणा के 14 में से 6 प्रोजेक्ट अभी तक शुरू ही नहीं हुए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हिसार-सिरसा वाया अग्रोहा-फतेहाबाद 93 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 410 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन इस पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है।
कई प्रोजेक्ट की प्रगति शून्य, सरकार ने नहीं उठाया कदम
कुमारी सैलजा ने बताया कि सरकार ने अस्थल बोहर-रेवाड़ी 75 किमी ट्रैक के लिए 752 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था, लेकिन उसकी प्रगति अभी तक शून्य है। इसी तरह, फिरोजपुर-बठिंडा-जाखल-हिसार 169 किमी ट्रैक के लिए 1688 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन वहां भी कोई प्रगति नहीं हुई है। इसके अलावा दिल्ली-सोहना-नूहं-फिरोजपुर-झिरका-अलवर 104 किमी ट्रैक के लिए 2500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन इस प्रोजेक्ट की प्रगति भी शून्य रही है।
अग्रवाल समाज के तीर्थ स्थल अग्रोहा के ट्रैक पर भी नहीं हुआ काम
कुमारी सैलजा ने कहा कि अग्रोहा, जो अग्रवाल समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है, के लिए पहले ही घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक उस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। हिसार-सिरसा वाया अग्रोहा फतेहाबाद ट्रैक की जरूरत आज ज्यादा महसूस की जा रही है, बावजूद इसके इस प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है।
कुछ प्रोजेक्ट में हुई मामूली प्रगति
सैलजा ने यह भी कहा कि मेरठ-पानीपत 104 किमी ट्रैक पर 2200 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन उसकी प्रगति सिर्फ एक प्रतिशत रही है। चंडीगढ़-बद्दी 28 किमी ट्रैक पर 1540 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, और उसकी प्रगति 27 प्रतिशत है। रेवाड़ी-खाटूवास 3.5 किमी ट्रैक के दोहरीकरण पर 66 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, और उसकी प्रगति 25 प्रतिशत है।
पलवल-न्यू पृथला प्रोजेक्ट पर ही हुई पूरी प्रगति
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल पलवल-न्यू पृथला प्रोजेक्ट पर काम पूरा किया है, बाकी सभी प्रोजेक्ट्स या तो अटके हुए हैं या पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं।