अलवर: श्री जैन शिक्षण समिति अलवर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

सूर्य नमस्कार से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव

अलवर: श्री ओसवाल जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और ओसवाल पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के निदेशक श्री विनोद कुमार शर्मा जी, ओसवाल जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मोना दुबे और ओसवाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा मिश्रा भी उपस्थित रही।

प्रिंसिपल ने बच्चों को सूर्य नमस्कार के फायदे बताए
ओसवाल जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मोना दुबे ने बच्चों को सूर्य नमस्कार के फायदे समझाए। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार से शरीर और स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है, जिससे शरीर में शक्ति का बढ़ावा होता है। इस कार्यक्रम में 550 बच्चों ने भाग लिया।

शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों ने किया मार्गदर्शन
ओसवाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा मिश्रा ने भी बच्चों को सूर्य नमस्कार के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक श्री हरिओम गुर्जर, राहुल तिवारी, विकास सिंह और लक्ष्मी गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.