बदायूँ: शिक्षित बच्चे ही समाज का भविष्य – अपर जनपद न्यायाधीश
बाल अधिकारों और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
बदायूँ: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार और माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं ने मंगलवार को एक विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राजकीय इन्टर कॉलेज, घटपुरी, जनपद बदायूँ में बाल अधिकारों, नए कानूनों और यौन अपराधों से संबंधित बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अवसर पर आयोजित किया गया।