- रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बस स्टॉप से जेनेस्मा वाया रेलवे स्टेशन रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को देखकर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पटरी पर दुकानदारों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को तुरन्त हटाया जाय साथ ही दुकानदारों को निर्देशित कर दिया जाए कि यदि दुबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार आवंटित स्थान(चबूतरा) पर ही अपनी दुकानें लगाए सड़क की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त रखे। जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नवाबगंज आर जगत साईं, ईओ नगर पालिका नवाबगंज सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।