पटना: ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का 11वां वर्षगांठ एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अरुण कुमार सिन्हा और पटना की डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, ज्ञान गंगा सेंटर की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के विचार
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि जीवन में काम के साथ-साथ शरीर को फिट रखना भी जरूरी है, ताकि बच्चों को पढ़ाई में रुचि उत्पन्न हो। वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने भी ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर की 11वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। एस आर पी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि कोचिंग सेंटर के निदेशक मोहित कुमार हमारे महाविद्यालय के सदस्य हैं, जो हमेशा समाज और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। विशिष्ट अतिथि कमलनयन श्रीवास्तव ने कहा कि हम मोहित कुमार को विगत कई वर्षों से जानते हैं, और वे हमेशा अपने कोचिंग सेंटर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। राम नरेश प्रसाद सिंह ने भी मोहित कुमार और उनके टीम के मेहनत की सराहना की, जिसके कारण आज ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर पटना में नाम रोशन कर रहा है।
पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
मोहित कुमार ने बताया कि इस अवसर पर हमने प्रतियोगिता परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से रोहित, प्रियांशी, शुभम, सोनम, शीतल एवं अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें नाटक ‘शिक्षा का महत्व’ आकर्षण का केंद्र रहा। मंच संचालन पवन कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरज सिंह ने दिया।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण निशांत मिश्रा, सनोज राज, राकेश कुमार, पवन कुमार, उत्सव राज, सुरज सिंह, गुलशन कुमार, रोहित राज, उदय, रौशन, उज्जवल, श्याम, सुरज आदि ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। इस अवसर पर हजारों छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।