टपूकड़ा: सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टपूकड़ा में सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया गया। शारीरिक शिक्षक रजनेश और एनएसएस प्रभारी सुभाष सैनी के निर्देशन में गाइड्स, रेंजर्स और एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने यह आयोजन संपन्न कराया।
विद्यालय की मुख्य योग शिक्षिका एवं संस्था प्रधान नीलम यादव ने छात्राओं को योग और प्राणायाम के लाभ बताते हुए कहा कि सूर्य प्राकृतिक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है। प्रतिदिन प्रातः सूर्य नमस्कार करने से न केवल शारीरिक व्यायाम होता है, बल्कि विटामिन डी और सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहकर हम समाज के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की 1150 छात्राओं सहित शिक्षकगण, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रतिभाशाली 16 छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट भी वितरित किए गए।