डबुआ कॉलोनी में नाबालिक लड़की हत्याकांड के मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी का सहयोग करने वाली महिला को भी किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- 18 जनवरी को थाना डबुआ में ममता, निवासी डबुआ कॉलोनी, ने अपनी नाबालिक बेटी की हत्या के संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF ने 25 जनवरी को आरोपी पवन, निवासी लुहरा देवा, जिला संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश को पलवल से गिरफ्तार किया था। आरोपी को 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था और पूछताछ के दौरान एक महिला आरोपी ममता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की मां ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया था कि आरोपी पवन, जो कि पहले उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, उसी मामले में जेल में रह चुका था। रंजिश रखने के कारण आरोपी ने उसकी बेटी की हत्या कर दी।

अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन को 25 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में पवन ने बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि मृतका किसी और लड़के से बात करती है, जबकि आरोपी मृतका के प्यार में जेल भी काट चुका था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने 16 जनवरी को डबुआ कॉलोनी में ममता के मकान पर आकर दो दिन तक ठहरने के बाद ममता के फोन से लड़की से बात की और ममता के माध्यम से उसे घर बुलवाया। फिर आरोपी ने तेजधार हथियार से लड़की की हत्या कर दी। ममता को इस पूरी घटना की जानकारी थी और उसने आरोपी की मदद की।

अपराध शाखा की टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए 2 फरवरी को महिला आरोपी ममता को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.