बदायूं – अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब बदायूं एवं आकांक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज, बदायूं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संयोजक एवं प्रभारी डॉ. ममता नौगरैया के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि बेटियां घर की शान होती हैं और उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण हेतु संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
फीता काटकर हुआ शिविर का शुभारंभ
शिविर का उद्घाटन डॉ. प्रतिभा मिश्रा, ग्राम प्रधान अनुपमा उपाध्याय, प्रधानाचार्य अमिता आलोक, डॉ. प्रतिभा गुप्ता, सीमा शर्मा, दीप्ति गुप्ता, डॉ. सरला चक्रवर्ती, डॉ. निशि अवस्थी, रोजी रस्तोगी एवं डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान जनसेवा कैफे के शुभम गुप्ता ने लाभार्थी बालिकाओं की माताओं से सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर निःशुल्क आवेदन फॉर्म भरे।
बालिकाओं के भविष्य सुरक्षा के लिए फार्म भरे गए
शिविर में शामिल प्रियंका, साक्षी, विमला, सविता, वर्षा, श्वेता, अनीता, प्रीति आदि माताओं ने अपनी बेटियों शालू, संजू, काव्या, दर्शिका माथुर, सुरभि, नंदिनी, ऐसा, भावना, खुशी, विद्या, मानवी आदि के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु आवेदन फॉर्म भरे।
महिला समृद्धि योजना पर भी चर्चा
शिविर का संचालन कर रही डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने जानकारी दी कि अगली योजना ‘महिला समृद्धि योजना’ पर केंद्रित होगी, जिसमें रितिका मौर्य, रानी मौर्य, साक्षी मौर्य, कुमकुम, गुनगुन, अंजलि, अनीता, कृष्णा, ममता, रिया, प्रीति आदि महिलाओं ने अपने नाम दर्ज करवाए।
आभार व्यक्त किया गया
शिविर के समापन पर डॉ. ममता नौगरैया एवं उनके पति डॉ. सुरेश चंद्र नौगरैया ने उपस्थित सभी लोगों को आशीर्वाद दिया। डॉ. मिश्रा, डॉ. प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती अमिता आलोक, अनुपमा उपाध्याय, डॉ. निशि अवस्थी, डॉ. सरला चक्रवर्ती, रोजी रस्तोगी, सीमा शर्मा, दीप्ति गुप्ता, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, शुभम गुप्ता सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।