रक्तदान शिविर में 241 यूनिट रक्तदान, सेना के घायल जवानों के लिए समर्पण

भिवाड़ी: भिवाड़ी के हिल व्यू गार्डन में भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 241 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के सभी सदस्यों ने सेवा में लगी मेडिकल टीम का भव्य स्वागत किया।

भारतीय सेना के लिए 55वां रक्तदान शिविर
हिल व्यू गार्डन महासचिव धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि कैंप संयोजक दिनेश बेदी द्वारा भारतीय सेना के लिए यह 55वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर हिल व्यू गार्डन सोसाइटी में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सेना अधिकारियों ने किया उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन भूतपूर्व एवं वर्तमान सेना अधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन करने वाले प्रमुख अधिकारी कर्नल अशोक यादव, राकेश शर्मा, जेआर यादव, रमेश शर्मा, अरुण पांडे, राजू शर्मा, राजू चौहान, नरेंद्र यादव, कुलदीप सिंह और अजमेर सिंह रहे।

भारतीय सेना की विशेष टीम ने किया रक्त संग्रहण
इस शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केंद्र, दिल्ली छावनी की 15 सदस्यीय टीम शामिल हुई। यह टीम सूबेदार जगदीश चंद्र और हवलदार तेलंग एस.एस. के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए आई। सेना की इस टीम का ढोल-नगाड़ों और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

दिनभर देशभक्ति की धुन पर चला रक्तदान शिविर
शिविर के दौरान देशभक्ति के गाने बजते रहे और लोगों में जोश और उत्साह बना रहा। पूरे दिन चले इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.