सहारनपुर: थाना मंडी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का भारी मात्रा में भंडाफोड़ किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 350 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद किया, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
दो गिरफ्तार, अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से यह प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। थाना मंडी पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री और उपयोग पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.