बदायूं: केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह आम जनता को राहत देने के बजाय उनकी मुसीबत को और बढ़ाएगा। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आम आदमी की समस्याओं का समाधान कर सके या चर्चा के लायक हो।
उन्होंने कहा, “वर्तमान समय में युवा रोजगार के लिए परेशान है और सरकार के पास कोई ऐसी योजना नहीं है जो युवाओं के लिए फायदेमंद हो। कागजों में लोन बांटने का दावा करने वाले भाजपा के नेता यह नहीं जानते कि लोन पास कराने के लिए बैंकों तक पहुंचने वाले युवाओं का क्या हाल होता है।”
आदित्य यादव ने आगे कहा कि जनता अब इस सरकार को समझ चुकी है और उत्तर प्रदेश के लिए इस बजट में कुछ भी ठोस नहीं है। युवा, महिला, बेरोजगार और किसान को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा। खासतौर पर किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। इस बजट का कोई विजन नहीं है और यह आम जनता के खिलाफ है।
“जो सरकार बिना विजन के काम करती है, उसका बजट इस तरह का ही होता है,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेता चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन वादों को भूल जाते हैं। अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंका जाए।
आदित्य यादव ने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी और जनता को सही दिशा में नेतृत्व देने का काम करेगी।