लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस (IPS) और 6 पीपीएस (PPS) अफसरों ने सेवानिवृत्ति ली, वहीं बिजली विभाग में निजीकरण की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए 6 वरिष्ठ अभियंताओं ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है।
रिटायर हुए IPS अफसरों की सूची:
IPS अविनाश चंद्र – DG फायर सर्विस
IPS भजनी राम मीणा – ADG रूल्स & मैनुअल
IPS डॉ. धर्मवीर सिंह – DIG PAC छठी वाहिनी
IPS राम अभिलाष त्रिपाठी – SP इंटेलिजेंस
IPS लाल साहब यादव – SP EOW
IPS डॉ. भीम प्रिय अशोक – SP फ़ूड सेल
IPS शशिकांत – SP DGP मुख्यालय
रिटायर हुए PPS अफसरों की सूची:
PPS अमरीश भदौरिया
PPS पंचम लाल
PPS केशव नाथ
PPS संजीव कटिहार
PPS हर्ष कुमार शर्मा
PPS सुरजन सिंह
बिजली विभाग में 6 अफसरों ने लिया VRS
उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग में निजीकरण की संभावनाओं को देखते हुए 5 मुख्य अभियंता और 1 अधीक्षण अभियंता ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का विकल्प चुना। बताया जा रहा है कि निजीकरण के कारण बदलती नीतियों और असुरक्षा की भावना के चलते वरिष्ठ अभियंताओं ने यह निर्णय लिया है।
राज्य में इन अधिकारियों की सेवानिवृत्ति और VRS से प्रशासनिक व ऊर्जा क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।