अतररिया मुबारकपुर: कुछ दिन पहले तमन्ना फार्म हाउस, अतररिया मुबारकपुर में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें समाज की एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी से सहायता की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारी तुरंत हरकत में आए और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की। भीम आर्मी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने SHO और DSP से मुलाकात कर जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
इस मौके पर भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, अलवर जिला अध्यक्ष रामनिवास बरवाड़ा, कोटपूतली-बहरोड़ जिला अध्यक्ष मुकेश फौजी, अलवर उपाध्यक्ष सुरेंद्र रसवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष (नौगांव) डॉ. चरण सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रभारी (रामगढ़) रवि वर्मा, प्रेम मुबारकपुर, अशोक सहित कई साथी उपस्थित रहे।
भीम आर्मी ने प्रशासन को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।