मीरापुर में धूमधाम व परंपरागत तरीके से मनाया गया बहन-भाई के अटूट प्रेम का पर्व भाईदूज

मीरापुर। क्षेत्र में भाईदूज पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई को तिलक किए भाईयों ने बहनों को उपहार भेंट किये।सुबह से ही बसों में सवारियों की भारी भीड़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग प्वांइट पर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई।
भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक भाईदूज पर्व के अवसर पर बहनों ने भाईयों का तिलक किया, तो भाईयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर मिठाई व खील की दुकानों पर भारी भीड़ रही।
Bhai Dooj, the festival of unbreakable love between brother and sister, was celebrated with pomp and traditional style in Meerapur.सुबह से ही सड़कों पर बाइकें दौड़ती हुई नजर आई तथा बसों में भारी भीड़ रही।मुजफ्फरनगर-मीरापुर-मवाना रुट पर चलने वाली बसों में भी सवारियों को ले जाने के लिए परिचालक एक दूसरे से जद्दोजहद करते नजर आए।। भाई-बहनों को एक-दूसरे के यहां जाने के लिए दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। त्यौहार के मद्देनजर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने अलग-अलग प्वाइंट बनाकर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाए रखी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.