रामपुर : 23.01.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के साथ थाना भोट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, थाना कार्यालय में बने अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट, मालखाना रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों और उनके रख-रखाव की स्थिति की जांच की गई। उन्होंने इन रजिस्टरों में अंकित प्रविष्टियों की भी समीक्षा की।
थाना परिसर की सुविधाओं का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण में शामिल अधिकारी
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी शाहबाद, बिलासपुर भी उपस्थित रहे और इस पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया।