मोदीनगर: आज भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी जी की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष अरुण कसाना के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देववृत धामा भी उपस्थित रहे। यह प्रदर्शन मोदीनगर तहसील क्षेत्र में हो रही किसानों की ट्यूबवेलों की चोरी, मोहम्मदपुर आमद बागपत थाना निवाड़ी द्वारा किसानों पर गलत मुचलके किए जाने और ग्राम सारा में दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया।
कार्यवाही की ना होने पर 28 जनवरी को बड़ा आंदोलन
धरना प्रदर्शन में किसानों के बीच सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 28 जनवरी 2025 को तहसील कार्यालय में बड़ी पंचायत आयोजित की जाएगी और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
धरने में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष देववृत धामा, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनीत त्यागी सौंदा, युवा प्रदेश महासचिव गौरव त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष हैपी त्यागी, जिला प्रभारी रोहित त्यागी, डॉ. ताहिर कलछीना, दीनू खान, युवा जिला अध्यक्ष आशु त्यागी, जिला महासचिव योगेश सिरोही, युवा जिला उपाध्यक्ष इरफान ठेकेदार, शहजाद झालावा, पुनीत वर्मा, शोएब मलिक, बादल, मुनीश आदि किसान प्रमुख रूप से शामिल हुए।
किसान यूनियन ने अपनी मांगों के साथ स्पष्ट किया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो उनका आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।