गाजियाबाद : मोदीनगर निवाडी थाना क्षेत्र के मुन्नी वाटिका निवाड़ी रोड पर एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची निवाड़ी पुलिस द्वारा जब शव की शिनाख्त की कार्रवाई की गई। तो शव की पहचान रोहित 32 वर्षीय निवासी ग्राम नंगला थाना निवाड़ी के रूप में हुई, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रोहित नशे का आदि बताया जा रहा है। बाकी पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।