सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक: आकाश सक्सेना

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण और मानव श्रृंखला का आयोजन

रामपुर:  सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सड़क पर वाहन या पैदल चलते समय पूरी सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।

यातायात नियमों के पालन पर जोर
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल और एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने गुब्बारे उड़ाकर किया। विधायक आकाश सक्सेना ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय बुनियादी नियमों का पालन और अच्छे सिविक सेंस का प्रदर्शन जरूरी है। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की, ताकि यात्रा सुरक्षित हो सके और जीवन भी सुरक्षित रहे।

पुलिस अधीक्षक का सड़क सुरक्षा पर संदेश
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान हमें सिर्फ यातायात नियमों का ही पालन नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने नैतिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने दुर्घटनाओं के दौरान घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाने के प्रयास को सराहा और बताया कि सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को पुरस्कार देने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.