महाकुंभ यात्रा को सुगम बनाने के लिए रामपुर डिपो से 57 बसें रवाना , श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
रामपुर : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के रामपुर डिपो ने महाकुंभ यात्रा के लिए विशेष बस सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आकाश सक्सेना ने कहा कि इन बसों का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि वे आसानी से महाकुंभ के पवित्र स्थलों तक पहुंच सकें।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 57 बसों का संचालन
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने रामपुर डिपो से कुल 57 बसों का संचालन किया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को दो बसों ने अपनी सेवा शुरू कर दी, जबकि बाकी बसें 24 जनवरी तक सेवा में लगाई जाएंगी। इनमें से पांच बसें बुधवार, दस बसें गुरुवार और 15 बसें शुक्रवार को रवाना की जाएंगी, जबकि शेष 25 बसें 24 जनवरी को भेजी जाएंगी।
सरकार की पहल की सराहना
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रोडवेज द्वारा की गई इस पहल की श्रद्धालुओं ने सराहना की। विधायक आकाश सक्सेना ने इस पहल को न केवल यात्रा को सरल बनाने वाला, बल्कि महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में महत्वपूर्ण कदम बताया।