हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह गरीबी उन्मूलन और स्व-रोजगार का बेहतरीन माध्यम: सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र

पलक महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बेकरी का उद्घाटन

ऐलनाबाद: हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खंड बड़ागुढ़ा में पलक महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा नेजाडेला खुर्द की आशा रानी की ओर से शुरू की गई बेकरी का उद्घाटन आज किया गया। यह बेकरी समूह और बैंक से ऋण लेकर स्थापित की गई है। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. सुभाष चंद्र ने इस बेकरी का उद्घाटन किया।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहन
उद्घाटन समारोह में डॉ. सुभाष चंद्र ने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ें और अपने रोजगार के अवसर बढ़ाएं। उन्होंने महिलाओं को मिशन के लाभों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार के कम से कम एक सदस्य को आत्मनिर्भर बनाना है।

स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण
इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, दयानंद जांगड़ा ने जानकारी दी कि खंड सिरसा में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है। इन समूहों के माध्यम से जरूरतमंद महिलाएं एकजुट होकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती हैं। मिशन का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को संगठित कर वित्तीय संसाधनों और रोजगार के अवसरों तक पहुंच प्रदान की जाए, ताकि वे अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सकें।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
समारोह में बीसीसी सुलोचना, क्लर्क सोनू, शाखा प्रबंधक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बवलीश कंबोज, ग्राम सखी कुलबिंद्र कौर और सरोज रानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.