रामपुर: नीलम रानी टम्टा को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्ति पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
रामपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की रामपुर शाखा के जिला मंत्री चरनसिंह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधियों ने नीलम रानी टम्टा को उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य डायट रामपुर से प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। यह कार्यक्रम नीलम रानी टम्टा के आवास पर आयोजित किया गया, जहां शिक्षक प्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
शुभकामनाओं के संदेश
इस अवसर पर डॉ. सरफराज अहमद (जिला उपाध्यक्ष), नरेंद्र सैनी (ब्लॉक अध्यक्ष), मनोज कुमार (ब्लॉक मंत्री), प्रसन्न प्रकाश (तहसील प्रभारी), अमितेश झा (ब्लॉक कोषाध्यक्ष), प्रदीप भटनागर (एस.आर.), रहमत अली (ब्लॉक अध्यक्ष), अमर पाल यादव (ब्लॉक उपाध्यक्ष), विवेक सैनी (ब्लॉक संगठन मंत्री), और गौरव दीप (जिला संगठन मंत्री) सहित अन्य शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नीलम रानी टम्टा को उनके नए पद पर सफलता की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।