बदायूँ: ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में की शानदार प्रदर्शन

लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्लूमिंगडेल स्कूल के 11 प्रतिभागियों ने लिया भाग

बदायूँ: ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 16 से 20 जनवरी 2025 तक लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, राजाजी पुरम में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में 11 विद्यार्थियों ने कड़ा मुकाबला करते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया और मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग चार हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया।

विजेताओं की उपलब्धि
ब्लूमिंगडेल स्कूल के अप्रार्क सक्सेना ने गोल्ड मेडल, अयान ने सिल्वर मेडल और शिवा उपाध्याय, मोहम्मद इब्राहीम फरशोरी, सेजल शर्मा और सरवम वैश्य ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

समारोह और प्रेरणा
प्रतियोगिता का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया। स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, और मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता सहित अन्य स्कूल स्टाफ ने विजयी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ताइक्वांडो कोच हरीश पाल के मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि टीम मैनेजर शैलेन्द्री ने भी प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी और समस्त विद्यालय ने विजेता टीम को प्रोत्साहित किया और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.