बदायूँ: घंटाघर प्रेम मार्केट में नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

बदायूँ:  नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज शहर के घंटाघर प्रेम मार्केट में पीर बोतला की मजार से महफूज की दुकान तक सीसी रोड और नाली निर्माण का लोकार्पण किया। इस निर्माण कार्य को नगर पालिका ने लगभग 8 लाख रुपये की लागत से कराया है। लोकार्पण के बाद, पालिकाध्यक्ष ने इस सड़क को जनता को समर्पित किया।

पालिकाध्यक्ष का संदेश और स्वच्छता अभियान
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने लोकार्पण के अवसर पर जनता से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जो वायदे जनता से किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है, और किसी भी वार्ड में भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा।

उपस्थित गणमान्य लोग
लोकार्पण समारोह में सभासद अनवर खां, सभासद ग्रीश शुक्ला, फरहत अली, अताउर रहमान खान, श्फीउर रहमान, सलीम खान, बिट्टन भाई, रईस अंसारी, सलीम अंसारी, शाहिद अंसारी, शकील खान, भईय भाई, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, अवर अभियंता सिविल कृष्ण गोपाल चंद्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, लिपिक नवैद इकबाल गनी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.