लायंस क्लब रामपुर एलीट की ओर से लगा प्रभु प्रसाद सेवा कैंप, जरूरतमंदों को ग्रहण कराया भोजन

रामपुर। लायंस क्लब रामपुर एलीट द्वारा जौहर अली रोड स्थित होटल जीनिथ पर प्रभु प्रसाद सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराना था। प्रभु प्रसाद कैंप में 800 से ज्यादा लोगों ने स्वादिष्ट भोजन प्राप्त किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि क्लब की हंगर प्रोग्राम एक्टिविटी के तहत प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को एक भोजन सेवा का आयोजन किया जा रहा है, जो क्लब की एक स्थाई प्रक्रिया बनेगी। इस माह की भोजन सेवा क्लब के पदाधिकारी एडवोकेट जितेंद्र प्रधान ने अपने पिताजी देवेंद्र प्रधान की स्मृति में आयोजित की।

क्लब के सचिव मनीष खुराना ने बताया कि इस भोजन सेवा का नाम सर्वसम्मति से ‘प्रभु प्रसाद सेवा’ रखा गया है। कोषाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि प्रभु प्रसाद सेवा के तहत कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, स्मृति दिवस आदि पर जरूरतमंदों को भोजन खिलाकर पुण्य कमा सकता है, क्योंकि ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है।’

इस मौके पर गौरव जैन, शैलेंद्र गोयल, राजीव अग्रवाल, एडवोकेट विनोद कुमार, एडवोकेट विनीत कुमार, एडवोकेट जितेंद्र प्रधान, राधेश्याम, आदिश गुप्ता, अथर खान, शोभित गोयल, देवांग गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, शिव शंकर, डॉक्टर सुशील शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.