
रामपुर: रामपुर के थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र में मेंढ विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद जितना बढ़ गया कि धारदार हथियार से एक पार्टी ने दूसरी पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया और सिर में गंभीर चोट मारकर एक पार्टी को लहूलुहान कर दिया।

आपस में दो खेतों के बीच लेकर विवाद हो गया, विवाद 4 से 5 साल पुराना बताया जा रहा है, सोमपाल आज सुबह अपने खेत पर 9:00 के करीब गया था, पीछे से सूचना पर खेत के पड़ोसी पहुंच गए और गाली गलोज करने लगे झगड़ा करने लगे आपस में मार पिटाई करने लगे।
थाना शहज़ाद नगर के मोमिनपुर का मजरा के रहने वाले कृष्णपाल, विजेंद्र, धन सिंह, भगवान दास, बंटी, नन्हे ने धारदार हथियार से सोमपाल को उसके ही खेत में हथियारों से बुरी तरह से मारा पीटा जिससे सोमपाल का सर खुल गया। वह बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। सोमपाल के लड़के ने थाना शहज़ाद नगर में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर लेकर जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया है मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।