रामपुर: पुलिस अधीक्षक ने थाना गंज और थाना कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण
थाना गंज का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
रामपुर: पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने थाना गंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर और अन्य जरूरी रजिस्टरों का निरीक्षण किया, साथ ही इनका रख-रखाव और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने रजिस्टरों में अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों की भी समीक्षा की और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर वहां काम करने के तरीके को देखा। इसके अलावा, उन्होंने थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों के नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।