सीकर में नगरपालिका खण्डेला के चेयरमैन मौहम्मद याकुब मलकान 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी की जानकारी

जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई, जिसमें मौहम्मद याकुब मलकान, चेयरमैन, नगरपालिका खण्डेला, जिला सीकर को 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

मांग के अनुसार रिश्वत की राशि ली
एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मलकान ने परिवादी से आवासीय पट्टे की एवज में रिश्वत की मांग की थी। पहले 7 जनवरी 2025 को पट्टा जारी करने के बाद, 13 जनवरी 2025 को उन्होंने परिवादी से 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की। 16 जनवरी 2025 को एसीबी ने उनके खिलाफ रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की।

शिकायत और सत्यापन प्रक्रिया
एसीबी के महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी कि  मलकान द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। इस शिकायत पर सत्यापन के बाद सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रवीन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

एसीबी का आगे की कार्रवाई पर ध्यान
एसीबी द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.