दोस्त ने की पत्नी से अवैध संबंध के कारण की ऑटो चालक दीपक की हत्या, शराब पीने के बाद सिर पर पत्थर मारा
फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला
फरीदाबाद: आदर्श नगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक दीपक की हत्या के मामले में डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपित मृतक का दोस्त ही निकला है। मृतक और आरोपित के बीच की कहानी में अवैध संबंध और शराब पीने के बाद हुई हत्या की घटना सामने आई है।
स्वजन ने 14 लोगों पर आरोप लगाए थे
दीपक के स्वजन ने पहले मामले में कुछ मुस्लिम युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद नेशनल हाइवे पर भी विरोध प्रदर्शन के रूप में जाम लगाने की कोशिश की गई थी। स्वजन ने 14 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी।
दोस्त ने किया हत्या का खुलासा
दीपक का शव सेक्टर-62 के आशियाना इलाके में झाड़ियों में बुरी हालत में मिला था। स्वजन ने दो दिन पहले ही दीपक के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में दी थी। दीपक के भाई दिलीप कुमार ने पुलिस को शिकायत दी और 14 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मामला डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपा गया।
शराब पीने के बाद हत्या
डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान यह पाया कि दीपक और उसके दोस्त करण ने साथ में शराब पी थी। करण सेक्टर-62 के आशियाना फ्लैट में रहता है, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में करण ने बताया कि उसकी दो पत्नियाँ हैं, और मृतक दीपक उसकी एक पत्नी के साथ अवैध संबंध रखता था। इस मुद्दे को लेकर दीपक और करण के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी।
हत्या की साजिश और हत्या का तरीका
करण ने दीपक से अपनी पत्नी को दूर करने के लिए कहा था। इस विवाद के बाद करण ने दीपक को शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर पत्थर मारा, जिससे उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने दीपक के शव को आशियाना फ्लैट के पास झाड़ियों में फेंक दिया।