अलवर नगर विकास न्यास ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया अभियान
सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया, नई सर्विस लाइन के निर्माण की घोषणा
अलवर: अलवर नगर विकास न्यास ने आज, अलवर एसपी के निर्देशन में और यातायात पुलिस की मदद से एक अभियान चलाया, जिसके तहत सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। यह अभियान गुरुवार को संपन्न हुआ।
अग्रसेन से हनुमान चौराहा तक सर्विस लाइन का निर्माण
यूआईटी प्रशासन ने बताया कि अलवर कलेक्टर के निर्देशानुसार, अग्रसेन से होटल होते हुए हनुमान चौराहा, मुंगस्का और 200 फीट रोड तक एक सर्विस लाइन बनाई जाएगी, जो साइकिल और छोटे वाहनों के लिए समर्पित होगी। इससे पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों के लिए सुविधाजनक रास्ता मिलेगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
40 घंटे की मोहलत देकर किया अनाउंसमेंट
अलवर प्रशासन ने 40 घंटे की मोहलत देने के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट किया था, जिसमें यूआईटी के अधिकारी और पुलिस बल भी तैनात थे।
अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
यूआईटी सचिव ने यह भी बताया कि जिन दुकानदारों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण से होने वाली समस्याओं से निपटा जा सके।