83 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
सीआईए पुलिस ने केलनिया रोड स्थित मकान से की बड़ी कार्रवाई
ऐलनाबाद: जिला पुलिस सिरसा ने नशा तस्करों और प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की है। इसी अभियान के तहत जिला पुलिस की सीआईए सिरसा टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शहर के केलनिया रोड पर स्थित एक मकान से 83 हजार 545 नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।