हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नकल और पेपर लीक माफियाओं के कब्जे में है: अभय सिंह चौटाला
अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल
ऐलनाबाद: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार के तहत प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के दस साल के शासनकाल में दो दर्जन से अधिक भर्ती पेपर लीक हो चुके हैं, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ है। अब डॉक्टर बनने की पढ़ाई करने वाले छात्रों द्वारा पेपर पास करने के लिए नकल माफियाओं से पैसे लेकर मदद लेने का मामला सामने आया है, जो एक गंभीर और चिंता का विषय है।
नकल माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर चिंता
अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एमबीबीएस जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं में पेपर पास करने के लिए माफियाओं द्वारा पैसे लिए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि नकल माफिया पांच लाख रुपये लेकर छात्रों को पेपर पास करवाते हैं। यह बेहद खतरनाक है क्योंकि ऐसे डॉक्टर जब मरीजों का इलाज करेंगे तो यह सीधे तौर पर मरीजों की जान से खिलवाड़ होगा। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो भविष्य में इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा भी इसी तरह पेपर पास करवाए जाएंगे। इससे इस संस्थानों से पास होने वाले डॉक्टर्स और इंजीनियरों के बारे में सोचकर ही डर लगता है।
बीजेपी सरकार की नाकामी और शिक्षा व्यवस्था का हश्र
अभय चौटाला ने कहा कि यह बीजेपी सरकार की बड़ी नाकामी है, जिसके कारण पेपर लीक और पेपर पास करवाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है और अब प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नकल और पेपर लीक माफियाओं के कब्जे में है। अगर सरकार ने इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो राज्य का संघीय ढांचा और प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।