भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 435 रन बनाकर एक नया वनडे रिकॉर्ड दर्ज किया। भारत का यह कुल स्कोर वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर
स्मृति मंधाना ने 135 रन (80 गेंद) की शानदार पारी खेली, जो उनका 10वां वनडे शतक था। इस शतक के साथ भारतीय महिला टीम पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। इससे भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ एलीट सूची में अपनी जगह बनाई। यह वनडे क्रिकेट में महिला टीम का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
प्रतिका रावल का पहला शतक
स्मृति के साथ ही, प्रतिका रावल ने भी शतक जड़कर इस मैच को और खास बना दिया। प्रतिका ने अपनी छठी पारी में 129 गेंदों पर 154 रन बनाए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 चौके और एक छक्का जड़ा। स्मृति और प्रतिका के बीच 233 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह भारतीय महिला वनडे क्रिकेट की चौथी 200 रन की साझेदारी बन गई।
पिछला रिकॉर्ड
2017 में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 320 रन की साझेदारी की थी। यह तीसरा मौका था जब भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा हो। इससे पहले, 1999 में रेश्मा गांधी और मिताली राज तथा दीप्ति और राउत ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़े थे।
आयरलैंड का प्रदर्शन
भारत ने आयरलैंड को 7 गेंदबाजों के खिलाफ 31.4 ओवर में महज 131 रन पर समेट दिया। स्मृति मंधाना ने शानदार तरीके से अपनी पारी को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने अर्लेन कैली की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े। ऋचा घोष ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आयरलैंड की टीम खराब फील्डिंग और संघर्ष करती हुई नजर आई।
इस मैच के साथ भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत ली, और स्मृति मंधाना ने एक नई उपलब्धि के साथ टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
Innings Break!
A 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 batting display from #TeamIndia in Rajkot! 🙌 🙌
Hundreds for Pratika Rawal & captain Smriti Mandhana 👏
Target 🎯 for Ireland – 436
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aid00lGDjY
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025