Bihar News: एसआईटी सीतामढ़ी में उमंग 2025 के अंतर्गत अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) में डीएसटीटीई के मार्गदर्शन में “उमंग 2025” के अंतर्गत अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक विकास, तार्किक क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं।

सहायक प्राध्यापक चौधरी अनिकेत अमन ने विषय प्रवेश कर प्रतियोगिता की उपयोगिता और जजमेंट क्राइटेरिया के बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपने वक्तृता कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

विजेता प्रतिभागी
प्रथम स्थान: अन्नू कुमारी (तृतीय सेमेस्टर, कंप्यूटर साइंस)।
द्वितीय स्थान: अक्सा जावेद (सीएसई एआईएमएल)।
तृतीय स्थान: धर्मराज कुमार (सीएसई एआईएमएल)।
प्रतियोगिता के महत्व पर वक्तव्य
डॉ. आरती कुमारी, लैंग्वेज लैब एवं उमंग की नोडल पदाधिकारी, ने बताया कि विभाग विद्यार्थियों के भाषण कौशल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के तहत संस्थान स्तर पर चयनित विजेताओं को डीएसटीटीई बिहार द्वारा ख्यातिनाम प्रशिक्षकों से विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा, ताकि वे प्रमंडल और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

निर्णायक मंडल
निर्णायक मंडल में डॉ. आरती कुमारी, डॉ. अरुण कुमार, ऋषभ प्रकाश, सुशील कुमार तिवारी और चौधरी अनिकेत अमन शामिल थे। सहायक प्राध्यापक सुशील कुमार तिवारी ने विषय का समेकन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

इस आयोजन ने छात्रों को न केवल अपनी तार्किक क्षमता दिखाने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें भाषाई दक्षता और आत्मविश्वास बढ़ाने का मंच भी प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.