ऐलनाबाद: केनरा बैंक से लाखों की धोखाधड़ी, पति-पत्नी गिरफ्तार

धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप

ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित शहर थाना सिरसा की स्पेशल पुलिस टीम ने केनरा बैंक से करीब 44 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में बी ब्लॉक, अग्रसेन कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार और उसकी पत्नी सत्यभामा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर बैंक से धोखाधड़ी करने और फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप है।

बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज
शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि यह मामला 31 अगस्त 2021 को केनरा बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक धीरज कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि कृष्ण कुमार और सत्यभामा ने अपने मकान की रजिस्ट्र्री के आधार पर केनरा बैंक से तीन लोन मंजूर करवाए थे। हालांकि, दोनों ने लोन राशि चुकाई नहीं और अपने मकान की फर्जी एनओसी तैयार कर उसे 80 लाख रुपए में बेच दिया, जिससे बैंक के साथ धोखाधड़ी की।

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं और जांच जारी है। जांच के दौरान यदि किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.