लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामपुर इकाई का किया सम्मान

लखनऊ में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन एवं उद्यमी महाधिवेशन

रामपुर/लखनऊ:  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में लघु उद्योग भारती का क्षेत्रीय सम्मेलन एवं उद्यमी महाधिवेशन आयोजित किया गया। इस महाधिवेशन में प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, खादी ग्राम उद्योग मंत्री राकेश सचान, उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से 800 व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

व्यापारियों की समस्याओं का निवारण का आश्वासन
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापार में आ रही परेशानियों को उपमुख्यमंत्री और उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

रामपुर इकाई का सम्मान और घोषणा
राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रामपुर इकाई की घोषणा की गई और रामपुर इकाई को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रामपुर इकाई से जिला अध्यक्ष दीपक गोयल, जिला सचिव शलभ गोयल, उपाध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह और नितिन गोयल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.