किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन, MSP और किसान सम्मान निधि की मांग

किसानों के हक में कानून बनाने की अपील

रामपुर: संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश महासचिव जुबैद खान द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग की गई और यह कहा गया कि किसानों को अपनी फसलों के दाम स्वयं तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। किसानों को MSP पर जल्द कानून बनाकर उनका हक दिया जाए, ताकि वे अपनी फसलों का उचित मूल्य पा सकें।

किसान सम्मान निधि और अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को सम्मान निधि देने का वादा किया गया था, लेकिन जिले के कई किसानों को इसका लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। किसानों को बैंकों द्वारा KYC के नाम पर परेशान किया जा रहा है, और पराली जलाने के नाम पर भी उन्हें तंग किया जा रहा है। हालांकि, आज के समय में किसानों के पास खेती के उपकरण हैं, जिनके माध्यम से वे पराली नष्ट कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं हो रहा। ज्ञापन में MSP और किसान सम्मान निधि का लाभ देश के हर किसान को दिए जाने की अपील की गई है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

किसानों की समस्याओं के समाधान की अपील
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जुबैद खान, जिला अध्यक्ष बाबू खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी शाहजमान खान, मोहम्मद इमरान, जिला मीडिया प्रभारी फैसल खान, एडवोकेट जैनुल खान, नरेश कुमार, हाफ़िज़ नाजिम खान, तौसीफ खान सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.