कृषि मार्केटिंग पॉलिसी ड्राफ्ट के विरोध में भारतीय किसान यूनियन तोमर का आंदोलन

कृषि मार्केटिंग पॉलिसी ड्राफ्ट को किसान विरोधी बताया

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन तोमर के जनपद कार्यालय पर आयोजित एक गोष्ठी में संगठन के जिला अध्यक्ष शारिक इकबाल ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही कृषि मार्केटिंग पॉलिसी ड्राफ्ट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी दरअसल तीनों कृषि कानूनों का ही नया रूप है और किसानों के लिए नई परेशानियाँ उत्पन्न करने वाली है। शारिक इकबाल ने कहा कि सरकार द्वारा इस पॉलिसी का प्रबंधन ऐसे बाजार और मार्केटिंग कमेटी के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के स्थानीय बिचौलिये और किसानों के प्रत्याशी होते हैं। यह केंद्र सरकार का प्रयास है कि वह तीनों कृषि कानूनों के विवादास्पद प्रावधानों को फिर से लागू कर सके। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पॉलिसी को लागू न किया जाए।

13 जनवरी को पॉलिसी की प्रतिलिपि जलाकर विरोध
शारिक इकबाल ने घोषणा की कि 13 जनवरी को इस पॉलिसी की प्रतिलिपियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है और सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग करती है।

संगठन का विस्तार और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
गोष्ठी में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई, जिसमें ग्राम धनोरी से नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। तौफीक अहमद, जावेद हसन, फिरासत, रईस अहमद, इंतेजार को ग्राम अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सलाहकार राशिद अली खान, आमिर खान, गुरपिंदर सिंह, तेजपाल सिंह, मोहम्मद अनस, असगर अली, अरबाज, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद रिजवान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.