Badaun: विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले हो जाएं सावधान

बकाया होने पर कटा संयोजन दोबारा जोड़ने पर दर्ज हो रही हैं धारा 138बी में एफआईआर

बदायूं। नगर में विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। बकाया धनराशि न चुकाने पर न केवल बिजली का संयोजन काटा जा रहा है, बल्कि बिना भुगतान के दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़ने पर धारा 138बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

नामजद व्यक्तियों पर हुई कार्रवाई
विद्युत विभाग के अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी द्वारा कई उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिनके नाम इस सूची में शामिल हैं:

कमरुल निशा, पनवाड़ी
साहबजादी
शमीम पत्नी खलील
जमील अहमद
शहाबुद्दीन (इलाहाबाद बैंक के सामने)
सीताराम, मालवीयगंज
प्रकाश क्लॉथ हाउस
हामिद अली खान (मालवीय बाजार, निकट खैराती चौक)
शकुंतला पत्नी सुभाष, लोटनपुरा
इंद्रराज पुत्र सतीश चंद्र, मालवीयगंज
अफजल अज़ीज़
प्रभात वर्मा
मीरा देवी पत्नी नीरज कुमार
दीपू राहुल पुत्र रामगोपाल, पुराना बाजार
अमित रस्तोगी पुत्र सुरेश चंद्र, पुराना सराफा बाजार
प्रवेश सिंह पुत्र बलवंत, दादागंज (डी पॉल स्कूल के सामने)
जाने आलम पुत्र इंतजार उद्दीन, सुभाष चौक
बंगाली राम पुत्र जाऊ लाल, निकट सुभाष चौक
अनुज कश्यप पुत्र केदारनाथ, जोगीपुरा
लेखराज शर्मा पुत्र चमन लाल, पनवाड़ी मंदिर के पास।
सख्त चेतावनी दी गई
उपखंड अधिकारी सुमित कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि उपभोक्ताओं द्वारा बकाया धनराशि जमा नहीं की गई, तो उनका संयोजन तत्काल प्रभाव से काट दिया जाएगा।
इसके अलावा, यदि कोई बिना भुगतान किए कनेक्शन जोड़ते हुए पाया जाता है, तो उनके खिलाफ धारा 138बी के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने किया सख्त रुख
यह कदम विद्युत बिल भुगतान में लापरवाही बरतने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से उठाया गया है। विभाग ने सभी से अपील की है कि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान करें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.